Gazab Mere Khatu Wale Bhajan
Singer, Artist and Composer of this Bhajan is Kanhaiya Mittal Ji.
Gazab Mere Khatu Wale
KHATU SHYAM BHAJAN LYRICS IN HINDI
गजब मेरे खाटू वाले
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है।
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है।
खाटू जाने वाले हर प्रेमी को तारा है,
सारी दुनिया में गूंजे इनका जयकारा है।
खाटू जाने वाले हर प्रेमी को तारा है,
सारी दुनिया में गूंजे इनका जयकारा है।
श्याम प्रेमियों का दुनिया में एक ही नारा है,
हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है।
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है।
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है।
सब से पेहले बाबा तेरा काम बनायेगे,
काम बना कर खाटू में तुझको बुलावेगे।
सब से पेहले बाबा तेरा काम बनायेगे,
काम बना कर खाटू में तुझको बुलावेगे।
खाटू में तेरा प्यारे जी सा लग जाएगा,
खाटू में तेरा प्यारे जी सा लग जाएगा।
झूम झूम कर तू भी प्यारे ये ही गायेगा,
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है।
Gazab Mere Khatu Wale Video
जिस ने भी बाबा की पावन ज्योत जलाई है,
पल में उसने श्याम धनी से खुशिया पाई है।
जिस ने भी बाबा की पावन ज्योत जलाई है,
पल में उसने श्याम धनी से खुशिया पाई है।
होली और दीवाली वो तो रोज मनायेगा,
होली और दीवाली वो तो रोज मनायेगा।
खुश हो कर श्याम धनी की महिमा गायेगा,
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है।
कहे कन्हिया एक बार जय श्री श्याम बोल कर देख,
किस्मत के ताले को एक बार खोल कर देख।
कहे कन्हिया एक बार जय श्री श्याम बोल कर देख,
किस्मत के ताले को एक बार खोल कर देख।
जिसका कोई नही जगत में उसका बाबा श्याम,
जिसका कोई नही जगत में उसका बाबा श्याम,
श्याम जगत का एक ही मालिक खाटू वाले श्याम।
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है।
गजब मेरे खाटू वाले गजब थारे ठाठ निराले,
सेठो के सेठ बाबा श्याम है।
Gazab Mere Khatu Wale Bhajan
Singer, Artist and Composer of this Bhajan is Kanhaiya Mittal Ji.