Mai Phir Se Khatu Aa Gaya Lyrics
Singer, Artist and Composer of this Bhajan is Kanhaiya Mittal Ji.
Mai Phir Se Khatu Aa Gaya |
Mai Phir Se Khatu Aa Gaya Lyrics
KHATU SHYAM BHAJAN LYRICS IN HINDI
मैं फिर से खाटू आ गया
तेरा जादू खाटू वाले ऐसा सर पे छा गया,
तेरा जादू खाटू वाले ऐसा सर पे छा गया,
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से, फिर से खाटू आ गया,
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से, फिर से खाटू आ गया ।
तेरा जादू खाटू वाले ऐसा सर पे छा गया,
तेरा जादू खाटू वाले ऐसा सर पे छा गया,
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से, फिर से खाटू आ गया,
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से, फिर से खाटू आ गया ।
जब जब भी मैं सांवरे थोडा उदास हो जाता हूँ,
तुझसे मिलने मुरली वाले दौड़ा दौड़ा आता हूँ ।
जब जब भी मैं सांवरे थोडा उदास हो जाता हूँ,
तुझसे मिलने मुरली वाले दौड़ा दौड़ा आता हूँ।
संग लेकर भक्तो की टोली गाड़ी भर करके आ गया,
संग लेकर भक्तो की टोली गाड़ी भर करके आ गया,
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से, फिर से खाटू आ गया,
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से, फिर से खाटू आ गया ।
Mai Phir Se Khatu Aa Gaya Video
घर से लेकर रिंगस तक, रिंगस फिर खाटू तक,
चैन नही आता है बाबा तेरी पैडी चढने तक ।
घर से लेकर रिंगस तक रिंगस फिर खाटू तक,
चैन नही आता है बाबा तेरी पैडी चढने तक ।
तेरा सोडा मुखड़ा बाबा इन नैनो को भा गया,
तेरा सोडा मुखड़ा बाबा इन नैनो को भा गया।
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से, फिर से खाटू आ गया,
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से, फिर से खाटू आ गया ।
मै आऊ हर बार जी, संग लेकर परिवार जी,
कर कृपा हर महीने नही रहूँ हर हफ्ते तैयार जी ।
मै आऊ हर बार जी, संग लेकर परिवार जी,
कर कृपा हर महीने नही रहूँ हर हफ्ते तैयार जी ।
मैं नाचू दरबार में ऐसे, जैसे फिर से फागुन आ गया,
मैं नाचू दरबार में ऐसे, जैसे फिर से फागुन आ गया।
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से, फिर से खाटू आ गया,
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से, फिर से खाटू आ गया।
तेरा जादू खाटू वाले ऐसा सर पे छा गया,
तेरा जादू खाटू वाले ऐसा सर पे छा गया,
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से, फिर से खाटू आ गया,
मैं फिर से, फिर से, फिर से, फिर से, फिर से खाटू आ गया।
Mai Phir Se Khatu Aa Gaya Lyrics
Singer, Artist and Composer of this Bhajan is Kanhaiya Mittal Ji.
No comments:
Post a Comment